GK BY AK RAJ 2017


01. भारत से कितने देशों की सरहदें मिलती है।
— सात
02. जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तब कौनसा ग्रहण लगता है?
— सूर्यग्रहण
03. 180° देशांतर को कौनसी रेखा कहते हैं?
— अन्तर्राष्ट्रीयतिथि रेखा
04. लीप वर्ष में कितने दिन होते है?
— 366 दिन
05. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन व सबसे छोटा दिन कब होता है?
— क्रमश: 21 जून व 22 दिसम्बर
06. उत्तरी गोलार्द्ध व दक्षिणी गोलार्द्ध में दिन-रात कब बराबर होता है?
— क्रमश: 21 मार्च तथा 22 सितम्बर
07. ध्रुवों पर कितने माह के दिन व रात होते हैं
— 6.6 माह के
08. जोजिला दर्रा किस राज्य में हैं?
— जम्मू-कश्मीर
09. किस राज्य की समुद्री तटरेखा सबसे लम्बी हैं?
— गुजरात
10. अल गेजीरा रेगिस्तान किस देश में स्थित हैं?
— सूडान
प्रमुख वचन और नारे , अक्सर एग्जाम पूछे जाते हैं
--------------------------------
1. जय जवान जय किसान
►-लाल बहादुर शास्त्री
2. मारो फिरंगी को
►-मंगल पांडे
3. जय जगत
►-विनोबा भावे
4. कर मत दो
►-सरदार बल्लभभाई पटले
5. संपूर्ण क्रांति
►-जयप्रकाश नारायण
6. विजय विश्व तिरंगा प्यारा
►-श्यामलाल गुप्ता पार्षद
7. वंदे मातरम्
►-बंकिमचंद्र चटर्जी
8. जय गण मन
►-रवींद्रनाथ टैगोर
9. सम्राज्यवाद का नाश हो
►-भगत सिंह
10 स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
►-बाल गंगाधर तिलक
11.इंकलाब जिंदाबाद
►- भगत सिंह
12. दिल्ली चलो
►-सुभाषचंद्र बोस
13. करो या मरो
►-महात्मा गांधी
14. जय हिंद
►-सुभाषचंद्र बोस
15. पूर्ण स्वराज
►-जवाहरलाल नेहरू
16. हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान
►-भारतेंदू हरिशचंद्र
17. वेदों की ओर लौटो
►-दयानंद सरस्वती
18. आराम हराम है
►-जवाहरलाल नेहरू
19. हे राम
►-महात्मा गांधी
20. भारत छोड़ो
►-महात्मा गांधी
21. सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है
►-रामप्रसाद बिस्मिल
22.सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा
►-इकबाल
23. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
►-सुभाषचंद्र बोस
24. साइमन कमीशन वापस जाओ
►-लाला लाजपत राय
25. हू लिव्स इफ इंडिया डाइज
►-जवाहरलाल नेहरू
धातु तथा अधातु
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
*☞ जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है*
⇨ सोडियम
*☞ प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है*
⇨ चाँदी
*☞ कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है*
⇨ पारा
*☞ एंटीमनी क्या है*
⇨ उपधातु
*☞ कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है*
⇨ चाँदी
*☞ फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है*
⇨ सिल्वर ब्रोमाइट
*☞ नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है*
⇨ कॉपर सल्फेट
*☞ सबसे कठोर धातु कौन सी है*
⇨ प्लेटिनम
*☞ सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है*
⇨ प्लेटिनम
*☞ विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है*
⇨ टंगस्टन का
*☞ कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है*
⇨ जर्मेनियम
*☞ किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रग प्राप्त होते हैं*
⇨ Sr व Ba
*☞ किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है*
⇨ थोरियम
*☞ कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है*
⇨ समृद्ध यूरेनियम
*☞ भारी जल क्या है*
⇨ मंदक
*☞ सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है*
⇨ बिटुमिनम
*☞ हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है*
⇨ क्लोरीन
*☞ प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है*
⇨ हीरा
*☞ कार्बन के दो अपरूप कौन से है*
⇨ हीरा और ग्रेफाइट
*☞ हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन सी है*
⇨ लोहा
*☞ सचायक बैटरियों में कौन सी धातु का प्रयोग करते हैं*
⇨ सीसा
*☞ वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु उपयुक्त होती है*
⇨ प्लेटिनम का
*☞ ‘एडम उत्प्रेरक’ किस धातु का नाम है*
⇨ प्लेटिनम का
*☞ स्टील में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है*
⇨ 0.1 से 1.5%
*☞ एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क क्या है*
⇨ बॉक्साइट
*☞ मायोग्लोबिन कौन सी धातु होती है*
⇨ लोहा
*☞ समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु पाई जाती है*
⇨ सोडियम
*☞ कौन सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन गैस पैदा करती है*
⇨ कैडमियम
*☞ धातु की प्रकृति कैसी होती है*
⇨ विद्युत धनात्मक
*☞ पीतल में कौन सी धातुएँ होती हैं*
⇨ ताँबा व जस्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ